मुफ्त राशन वितरण से खुशहाल गांव

Spread the love

सफलता की कहानी -34

भारत सरकार ने सुनिश्चित किया है कि करोना से अनाथ हुए बच्चो को फ्री शिक्षा, हेल्थ बीमा, मासिक भत्ता और 10 लाख रुपए की मदद पीएम केअर्स से मिले । इसके अलावा वर्तमान में सरकार की कोशिश है कि लगातार हो रहे लाकडाउन के कारण कोई भी भूखा न रहें ।संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अतर्गत वितरित किये जा रहे मुफ्त राशन से लोग राहत की सांस ले रहे है।

बात अगर उतर प्रदेश के फिरोजाबाद की करें तो जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न  योजना के तहत लोगों को निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।फिरोजाबाद ज़िले में लगभग चार लाख से ज्यादा राशनकार्ड धारक हैं जिनमे डेढ लाख शहरी और लगभग ढाई लाख ग्रामीण राशनकार्ड शामिल हैं। अब तक 3.91 लाख राशनकार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू व चावल का वितरण किया जा चुका है।

मुफ्त राशन वितरण से खुशहाल गांव आलमपुर

ज़िला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार ने  बताया कि  सार्वजनिक वितरण प्रणाली में  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल का वितरण किया जा रहा है। इसमें गेहूं का वितरण मूल्य 2 रुपए प्रति किलो तथा चावल का 3 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है।

जिले के आलमपुर कनैटा गांव के निवासी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि लगातार बढ रहे लाकडाउन के कारण उनके सामने रोजगारी का संकट आ गया है ।जिससे उनको आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन संकट की इस घड़ी में मुफ्त राशन वितरण से उनके परिवार का भरण पोषण आसानी से चल रहा है।आनंदीपुर करकौली पंचायत के निवासी शाजान बताते हैं कि वो मुंबई की एक फैक्ट्री में काम करते थे लेकिन कंपनी के अनिश्चितकाल तक बंद हो जाने से वो घर वापस आ गये थे ।जिससे उनके सामने भूखमरी का संकट आ गया था लेकिन इस योजना से अब उन्हें आसानी से अन्न मिल जाता है।

डा.श्रीकांत श्रीवास्तव/सुन्दरम चौरसिया

सफलता की कहानी -33

source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *