भारत में आया डिफेंस लेवल की सिक्यॉरिटी वाला Samsung Galaxy xCover 5 स्मार्टफोन, जानें खासियत

Spread the love

Vidya Gyan Desk: Samsung ने गुरुवार को गैलेक्सी Xcover 5 स्मार्टफोन के लॉन्च (Samsung Galaxy xCover 5) का ऐलान हो चुका है। यह रग्ड स्मार्टफोन इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को 330 GBP (करीब 33,500 रुपये) में पेश किया गया है।

सैमसंग का कहना है कि नया Galaxy Xcover 5 कई ऐसे फीचर्स के साथ आता है जो मल्टीटास्किंग को हैंडल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन (Samsung Galaxy xCover 5) को नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह खास shock absorption क्षमता के साथ आता है। इस फोन को IP68 रेटिंग दी गई है यानी पानी और धूल से यह सुरक्षित रहेगा। दूसरे सैमसंग फोन्स की तरह ही इसमें एक ग्लोव-टच फीचर है यानी हाथों में ग्लोव्स पहनकर भी डिस्प्ले को टच किया जा सकता है।

सिक्यॉरिटी के लिए गैलेक्सी एक्सकवर 5 (Samsung Galaxy xCover 5) में कंपनी का सैमसंग Knox सिक्यॉरिटी सलूशन प्री-लोडेड आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें दिया गया डिफेंस-ग्रेड सिक्यॉरिटी प्लैटफॉर्म डिवाइस को ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन ऑफर करता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Xcover में 5.3 इंच एचडी+ TFT डिस्प्ले दी गई है। फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 80 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बात करें सॉफ्टवेयर की तो यह ऐंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है। बैटरी 15वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Samsung Galaxy XCover 5 का डाइमेंशन 147.1 x 71.6 x 9.2 मिलीमीटर है। फोन में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट ड्यूल-सिम/सिंगल-सिम वेरियंट में आता है। फोन में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा NFC भी यह फोन सपॉर्ट करता है। सैमसंग ने माइक्रोसॉफ्ट टीम में वॉकी-टॉकी फंक्शन भी इंटिग्रेट करने का सपॉर्ट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *