Ind vs Eng 2nd ODI: भारत ने खड़ा किया 335 रनों का पहाड़, इंग्लैंड को पहला झटका, जेसन Out

Spread the love

Vidya Gyan Desk: Ind vs Eng 2nd ODI: मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs England ODI Series) का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी (Ind vs Eng 2nd ODI) करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल (KL Rahul Century) के शतक और कप्तान कोहली (Virat Kohli Half Century) व रिषभ पंत (Rishabh Pant Half Century) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 337 रन बनाने हैं। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ 19 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं।

इग्लैंड की पारी, जेसन-बेयरस्टो के अर्धशतक

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय व जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 110 रन बनाए। इसके बाद जेसन रॉय 55 रन बनाकर आउट हो गए और दोनों की जोड़ी टूट गई।

भारत की पारी, केएल राहुल का शतक

भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन महज 9 रन के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। शिखर धवन 17 गेंदों में 4 रन बनाकर रीस टॉप्ले की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए। रोहित शर्मा 25 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर आउट हो गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 62 गेंद पर 3 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली 66 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउच हो गए।

भारतीय टीम का चौथा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। 114 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से वह 108 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। टॉम कुर्रन की गेंद पर टॉपले ने उनको बाउंड्री पर कैच किया। रिषभ पंत 77 रन बनाकर जबकि हार्दिक पांड्या 35 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव देखने को मिले, जबकि भारतीय टीम सिर्फ एक बदलाव के साथ उतरी। इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन के स्थान पर डाविड मलान को मौका दिया। मार्क वुड की जगह रीस टॉप्ले को जगह दी गई, जबकि सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन प्लेइंग इलेवन में आए। उधर, भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के स्थान पर रिषभ पंत को मौका दिया गया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, डाविड मलान, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुर्रन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और टॉम कुर्रन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *