Harmanpreet Kaur Corona Positive: भारतीय महिला T20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव
Vidya Gyan Desk: भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोविड-19 पॉजिटिव (Harmanpreet Kaur Corona Positive) हो गई हैं। उन्हें इस बीमारी के हल्के लक्षण नजर आए हैं।
कौर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में नहीं खेली थीं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही पांचवें वनडे इंटरनैशनल के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने सोमवार को हल्के लक्षण (Harmanpreet Kaur Corona Positive) सामने आने के बाद जांच करवाई जिसका परिणाम पॉजीटिव आया है।
एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘वह घर पर ही सेल्फ-आइसोलेशन कर रही हैं। उन्होंने लक जांच करवाई थी और आज इसी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्हें पिछले चार दिन से हल्का बुखार था और इसी वजह से टेस्ट करवाया गया। वह वैसे ठीक हैं और उनके जल्द ही रिकवर होने की उम्मीद है।’
सूत्र ने आगे कहा, ‘साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान उनकी लगातार जांच हो रही थी तो वह उसके बाद ही वायरस के संपर्क में आई होंगी।’