कोहली, रहाणे ने नक्सली हमले में शहीद जवानों को किया नमन, गंभीर बोले- बलिदान को व्यर्थ न जाने दें
Vidya Gyan Desk: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal Attack in Chhattisgarh) प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 22 जवानों (Martyrs in Naxal Attack) को श्रृद्धांजलि दी है।
कोहली (Virat Kohli) समेत पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी जवानों (Martyrs in Naxal Attack) के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है।
कप्तान कोहली ने ट्वीट किया, “हमारे बहादुर जवानों के शहीद होने के बारे में सुनना बेहद दुखद। शोक से घिरे उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।”
Absolutely tragic to hear about the loss of lives of our brave jawans. My condolences to the bereaved families. 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) April 4, 2021
सहवाग ने लिखा, “छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने और कई जवानों के घायल होने की खबर सुनकर दिल टूट गया। राष्ट्र उन जवानों का ऋणी है जिन्होंने अपना जीवन कुर्बान किया। शहीदों को नमन।”
Heart breaking to hear the news of loss of 22 security personnel and injuries to many in the #NaxalAttack in Sukma in Chhattisgarh. Nation is indebted to the jawans who laid down their lives. Naman to the martyrs.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 4, 2021
क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने कहा, “राष्ट्र हमारे बहादुरों के बलिदान को नमन करता है। देश के अंदर का शत्रु उतना ही बर्बर है जितना बाहर का शत्रु। इस बलिदान को व्यर्थ न जाने दें।”
Nation bows down to the sacrifice of our bravehearts. Enemy within is as barbaric as enemy outside. Won’t let this sacrifice go in vain. #NaxalAttack
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 4, 2021
भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। सभी शहीदों के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”
Saddened to hear about the Naxal Attack in Chhattisgarh. My heartfelt condolences to the family’s of all the martyrs 🙏
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) April 4, 2021
शनिवार को सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पांच जवानों के शहीद होने और 30 अन्य जवानों के घायल हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवानों में से दो जवानों के शव सुरक्षा बलों ने बरामद किए थे तथा तीन अन्य जवानों के शव शिविर नहीं लाए जा सके थे। वहीं इस घटना के दौरान 18 अन्य जवानों के लापता होने की जानकारी मिली है।