विराट कोहली का नया रिकॉर्ड! Instagram पर 100 मिलियन हुए फॉलोअर्स, बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
Vidya Gyan Desk: Virat Kohli 100 million followers on Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है।
विराट के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) पहुंच (Virat Kohli 100 million followers on Instagram) गई है। इस जादुई आंकड़े पर पहुंचने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
मॉर्डन क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार कोहली 100 मिलियन क्लब (Virat Kohli 100 million followers on Instagram) में पहुंचने वाले खेल की दुनिया के चौथे और ओवरऑल 23वें सेलिब्रेटी बन गए हैं।
इससे पहले जो खिलाड़ी इस क्लब में शामिल हैं वह फुटबॉल की दुनिया से हैं। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo 266* मिलियन), पहले जबकि अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (Lionel Messi 266* मिलियन), दूसरे वहीं ब्राजील के नेमार (Neymar 147* मिलियन) तीसरे नंबर पर हैं। इस खास उपलब्धि को हासिल करने पर आईसीसी ने भी विराट को बधाई दी है।
Virat Kohli – the first cricket star to hit 100 million followers on Instagram 🎉 pic.twitter.com/HI1hTSbo8M
— ICC (@ICC) March 1, 2021
कोहली ने प्रियंक चोपड़ा को पछाड़ा
कोहली ने इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को पीछे छोड़ दिया है। प्रियंका (60* मिलियन) फॉलोअर्स के साथ दूसरी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor58* मिलियन) फॉलोअर्स की साथी तीसरी भारतीय हैं।
सबसे आगे रोनाल्डो
दुनिया में फिलहाल सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स रखने वाली हस्ती की बात करें तो इस फेहरिस्त में फुटबॉल के जानेमाने स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) 266 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं।
चौथा टेस्ट 4 मार्च से
कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया यदि इस टेस्ट को ड्रॉ या जीत लेती है तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।