सदर में रेलवे अंडरपास का निर्माण शीघ्र होगा: प्रो. रीता बहुगुणा जोशी
लखनऊ,1, अप्रैल, 2021। आज प्रयागराज सांसद एवं पूर्व विधायक लखनऊ कैण्ट प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ ने डी.आर.एम, उत्तर रेलवे से भेंट कर लखनऊ कैण्ट के सदर में रेलवे अण्डर पास पर विस्तृत चर्चा की।
पूर्व में सन् 2011 में संस्तुत इस आर.यू.बी के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र को भी सौंपा।
इस संदर्भ में लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह जी ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा है। प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने डी.आर.एम, उत्तर रेलवे को यह भी बताया कि वह इस सन्दर्भ मे ंचेयरमैन, रेलवे बोर्ड से भी इस विषय पर चर्चा की थी। डी.आर.एम ने बताया कि चेयरमैन रेलवे बोर्ड से उन्हे निर्देश प्राप्त हो चुका है।
डी.आर.एम, उत्तर रेलवे व प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी के बीच सम्पन्न इस बैठक में यह निर्णय हुआ कि लिमिटेड हाईट सबवे (एल.एच.एस) 5½ x 2.5 मीटर का आकलन व नक्शा बनाकर दिल्ली शीघ्र ही भेजा जायेगा।
प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आश्वस्त किया कि इस सब वे का प्रस्ताव दिल्ली भेजे जाने के पश्चात् शीघ्र ही बजट पास कराया जायेगा। जिस से इस सबवे का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र संभव हो सके।