IPL 2021: धोनी के निशाने पर ये रिकॉर्ड्स, 2 शिकार करते ही विकेटकीपिंग में रच देंगे इतिहास
Vidya Gyan Desk: IPL 2021: ‘कैप्टन कूल’ यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने 3 बार आईपीएल खिताब जीते हैं।
आईपीएल 2021 (Indian Premier League 2021) का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। इस टी20 लीग के लिए सभी आठों फ्रैंचाइजी टीमें इस समय अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं।
ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले विकेटकीपर
क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कई रेकॉर्ड बनेंगे तो कई टूटेंगे। धोनी (MS Dhoni) की बात की जाए तो माही आईपीएल (IPL 2021) के आगामी सीजन में कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। बतौर विकेटकीपर धोनी ने 204 आईपीएल मैचों में अब तक 148 (109 कैच, 39पिंग) शिकार किए हैं। दो खिलाड़ियों को आउट करते ही रांची के ‘राजकुमार’ धोनी आईपीएल में अपने 150 शिकार पूरे कर लेंगे। धोनी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने 196 मैचों में विकेट के पीछे 140 कैच (110 कैच, 30 स्टंपिंग) लपके हैं। रॉबिन उथप्पा 189 मैचों में 90 (58 कैच, 32 स्टंपिंग) शिकार के साथ तीसरे जबकि हाल में इटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विकेटकीपर पार्थिव पटेल 139 मैचों में 81 शिकार (65 कैच 16 स्टंपिंग) के साथ चौथे नंबर पर हैं।
टी20 क्रिकेट में 7 हजारे के आंकड़े से 179 रन दूर माही
39 वर्षीय धोनी आईपीएल 14 में 179 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 7 000 रन पूरा कर लेंगे। धोनी सीएसके की ओर से आईपीएल में 200 छक्के जड़ने से सिर्फ 14 सिक्स दूर हैं।
धोनी के नाम आईपीएल में है ये रेकॉर्ड
- विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ धोनी ने कुल 832 रन बनाए हैं जो इस टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी का सबसे अधिक रन है।
- आईपीएल में धोनी ने अब तक 209 छक्के लगाए हैं जो बतौर भारतीय सबसे अधिक है जबकि ओवरऑल तीसरा सर्वाधिक है। आईपीएल में बतौर कप्तान 100 या इससे अधिक मैच जीतने वाले धोनी इकलौते कप्तान हैं।
- धोनी ने लगातार 85 मैचों (6 अप्रैल 2013 से 14 अप्रैल 2019) में सीएसके की कप्तानी की है जो टी20 में किसी कप्तान का दूसरा सर्वाधिक मैच है। इस लिस्ट में गौतम गंभीर 107 मैच के साथ टॉप पर हैं। धोनी के नाम आईपीएल में डेथ ओवर्स (17-20) में सर्वाधिक 141 सिक्स का रेकॉर्ड है।