इन चार बैंकों के खाताधारकों को नहीं होगी परेशानी, नया IFSC कोड लेने की बढ़ी आखिरी तारीख
Vidya Gyan Desk: Bank IFSC Code Changed: 1 अप्रैल से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC Bank), यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI Bank), सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank), आंध्रा बैंक (Andhra Bank), कार्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के आईएफएससी कोड (IFSC Code) बदल गए हैं। इन बैंको के अकाउंट होल्डर को अब नए आईएफसी कोड का इस्तेमाल करना होगा।
इन बैंकों के खाताधारक अपनी बैंक ब्रांच के पुराने आईएफएससी (Bank IFSC Code Changed) और एसआईसीआर कोड का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक बैंकों के विलय का निर्णय किया था।
Important information regarding IFSC codes, take note 👉🏻 pic.twitter.com/JEsfAddXNi
— Punjab National Bank (@pnbindia) April 1, 2021
बैंकों का विलय
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ। सिंडीकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है।
एंकर बैंक एकीकृत बैंक कब बदलेगा IFSC कोड
पंजाब नेशनल बैंक ओरिएंटल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 1 अप्रैल 2021
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक 1 अप्रैल 2021
इंडियन बैंक इलाहाबाद बैंक 1 मई 2021
केनरा बैंक सिंडीकेट बैंक 1 जुलाई 2021