फिक्की फ्लो बजट प्रतिक्रिया
लखनऊ। इसे समग्रता में सकारात्मक और अच्छा बजट कहा जा सकता है। रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। ग्रोथ और डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया गया है। कोरोना के कारण रेवेन्यू प्रभावित रहा, इस कारण से लग रहा था कि टैक्स बढ़ाया जाएगा, लेकिन सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया।
पूजा गर्गचेयर पर्सन फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर
यह बजट मुख्यतः किसानों और आम आदमी के हित का बजट है। यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।स्टार्टअप एवं महिलाओं उद्यमियों के लिए ऋण व टैक्स में विशेष सहूलियत दी गयी है।
आरुषि टंडनसीनियर वाइस चेयरपर्सनफिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर