आईआरएसएस आलोक मिश्रा का विदाई समारोह संपन्न
विदाई समारोह में उमड़ी कर्मचारियों की भीड़
कार्यकाल को याद कर भावुक हुए अधिकारी और कर्मचारी
लखनऊ, 9, जनवरी, 2021। उत्तर रेलवे के आलमबाग सामग्री डिपो में आज शनिवार को स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया । 2006 बैच के आईआरएसएस अधिकारी आलोक मिश्रा जोकि इस डिपो में पिछले 4 वर्षों से उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे उनका स्थानांतरण आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर हुआ है। उन्होंने अपना कार्यभार 2008 बैच के आईआरएसएस अधिकारी अंकित सचान को सौंपा।
विदाई समारोह के अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हुई कई खट्टी मीठी यादों को उपस्थित लोगों के साथ साझा किया उन्होंने कहा कि इन 4 वर्षों में अधिकारियों और कर्मचारियों का जो सहयोग उन्हें मिला उसे वह आजीवन भुला नहीं पाएंगे।
कार्यक्रम में गीत संगीत के माध्यम से उन्हें यादगार विदाई दी गई इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एमपी सिंह, कृष्ण मुरारी ,आर एस पाल, केसी मीणा, अनुराग मिश्रा के अलावा अजीत सिंह चौहान, कंचन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित थे।